दोस्तों मैं आज आपके लिए एक बहोत कामकी जानकारी शेयर करने जा रहा हूँ।क्योंकि मै समजता हूँ की web designning को एक बेहतर कैरिअर के रूप मे देखा जा रहा है।
आज वेब डिजाइनिंग में संभावनाएं काफी बढ़ गई हैं। अधिकतर कंपनियां स्वयं की वेबसाइट बनाने में यकीन रखती हैं। इस कार्य के लिए उन्हें एक योग्य वेब डिजाइनर की तलाश होती है। डिपार्टमेंटल स्टोर , शैक्षणिक संस्थान, लाइब्रेरी, आडियो विजुअल मीडिया, एडवरटाइजिंग एजेंसी , पब्लिशिंग हाउस, डिजाइन स्टूडियो, प्रिंटर व टाइप सेंटर्स आदि में वेब डिजाइनर के लिए अपार संभावनाएं हैं। आप यहां वेब प्रोडक्शन मैनेजर, वेब मास्टर, इन्फार्मेशन आर्किटेक्ट , वेब डिजाइनर -साइट डिवेलपर , प्रोडक्शन, को-आर्डिनेटर, इंटरेक्टिव प्रोडक्शन आर्टिस्ट आदि पदों पर नौकरी कर सकते हैं। वेबसाइट डिजाइनर बन कर आप अपना सेंटर भी खोल सकते हैं, आईटी सेक्टर में प्रोफेशनल जॉब कर सकते हैं। एक वेब डिजाइनर को घंटांे काम करने का अनुभव होना चाहिए। एक वेब डिजाइनर को वेब टेक्नोलाजी और डिजाइनिंग साफ्टवेयर को बदलना , नए विचारों का विकास करना आदि के बारे में अप -टू- डेट रहना चाहिए। गौरतलब है कि 21वीं सदी इंटरनेट की सदी कहलाती है, जहाँ कस्टमर ऑनलाइन किसी कंपनी के बारे में विस्तृत जानकारी जानना चाहता है, इसलिए बड़ी-बड़ी कंपनियाँ अपने फर्स्ट इंप्रेशन के लिए योग्य वेबसाइट डिजाइनरों को काम देती हैं। एक अच्छा वेबसाइट डिजाइनर वेबसाइट पेज के ले आउट के बारे में सोचता है और उस पर कंटेंट सेटिंग के लिए विविध प्रकार से प्रयास करता है। इंटरनेट से सूचना डाउनलोड होने में लगने वाले समय और सूचना तथा सौंदर्य का तालमेल बिठाता वेबसाइट डिजाइनर किसी डेस्कटॉप पब्लिशर की तरह ही होता है। फर्क यह होता है कि जहाँ एक डेस्कटॉप पब्लिशर वर्ड और पेजमेकर जैसे सॉफ्टवेयर से प्रिंट किए जाने वाले पेज को डिजाइन करता है, वहीं एक वेब डिजाइनर हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकोल (एचटीटीपी) के तहत किसी इंटरनेट की स्क्रीन पर दिखने वाले वेबसाइट पेज डिजाइन करता है।
वेब डिज़ाइनर की सेवाओं का इस्तेमाल एजुकेशन , बिजनेस , पब्लिक व प्राइवेट सेक्टर के अलावा बहुत से अन्य उद्योगों में होने लगा है। क्रिएटिव लोगों के लिए वेब डिजाइनिंग एक बढि़या विकल्प है। इस पेशे में आपको ग्राफिक्स और ले - आउट पर काम करना होता है। एक कामयाब वेब डिजाइनर बनने के लिए विजुअल आर्ट व विजुअल डिजाइनिंग में डिग्री होना बेहद जरूरी है। कम्प्यूटर की अच्छी जानकरी इस क्षेत्र में सफलता के लिए पहली शर्त है। बहुत से शॉर्ट टर्म कोर्स के जरिए भी आप इस क्षेत्र में उतर सकते हैं। वेबसाइट्स को आकर्षक लुक देने से लेकर कंटेंट डिजाइन करने तक की सारी जिम्मेदारी वेबसाइट डिजाइनर की होती है। हर छोटी -बड़ी कंपनी की आज अपनी वेबसाइट है। उन्हें निरंतर अपडेट भी करना होता है। ऐसे में निश्चय ही भविष्य में भी इसकी मांग बनी ही रहेगी। इस क्षेत्र की खासियत यह है कि वेब डिजाइनर को अपनी रचनात्मकता को हमेशा जिंदा रखना होता है। वेब डिजाइनर पर एचटीएमएल, कोडिंग, प्रोडक्ट फोटोग्राफी , ग्राफिक डिजाइनिंग, नीड एनालिसिज, कंटेंट प्लानिंग , साल्यूशन डिजाइनिंग, वेब कंटेंट राइटिंग जैसे कार्यों का दायित्व होता है। तकनीकी जानकारी के साथ जिन्हें क्रिएटिविटी दिखाने का प्लेटफार्म चाहिए, उनके लिए वेब डिजाइनिंग से बेहतर कोई विकल्प नहीं हो सकता। वेब डिजाइनिंग के साथ- साथ डीटीपी आपरेटिंग , एनिमेशन , फोटोशॉप , कलर सेंस , इमेजिनेशन, डिजाइनिंग सेंस का हुनर भी हो, तो और भी बेहतर है। वेब डिजाइनिंग कोर्स करने के लिए कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी के अलावा आपकी इसमंे रुचि , डिजाइन सेंस व क्रिएटिविटी जैसे व्यक्तित्व गुण भी होने चाहिएं। आपकी कल्पनाशीलता व रचनात्मकता जितनी अच्छी होगी , आप उतना अच्छा वेब पेज तैयार कर पाएंगे। आजकल अनेक संस्थानों में वेब डिजाइनिंग से संबंधित कई तरह के कोर्स करवाए जा रहे हैं। यहां इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि संस्थान का चुनाव करते समय काफी एहतियात बरतें। ऐसे संस्थानों की भी कमी नहीं है, जो फीस के नाम पर मोटी रकम लेने के बाद अच्छी सुविधाएं और कोर्स मुहैया कराने में सफल नहीं होते। इसलिए आंख मूंद कर प्रवेश बिलकुल न लें। जांच लें कि वह संस्थान प्रमाणित हो और वहां से मिलने वाला सर्टिफिकेट भी। वेब डिजाइनिंग के लिए मल्टीमीडिया संस्थानों में ही प्रवेश लिया जाता है। कोर्स नौकरी पाने के लिए सहायक तो होता ही है, मगर असल प्रगति तो व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर होती है। अगर आपको अपने काम में महारत है , तो आपकी को हर जगर नौकरी मिलेगी। अगर आप अपने काम में एक्सपर्ट हैं, तो यह भी हो सकता है कि कंपनी आप से यह पूछे ही न कि आपने कोर्स कहां से किया है।
वेब डिजाइनिंग में शुरुआत में 15 से 25 हजार रुपए तक मिल जाते हैं। जैसे-जैसे अनुभव बढ़ता जाता है, वेतन में भी बढ़ोतरी होती जाती है। अगर आप मेहनती हैं तो वेब डिजाइनिंग के काम से ही आप 1.5 से 2.5 लाख रुपए महीने तक वेतन पा सकते हैं। अपना काम करेंगे तो आमदनी आपको मिलने वाले काम पर निर्भर करेगी। डिजाइनर एक वेबसाइट डिजाइन करने के दो-ढाई हजार से 25-30 हजार तक चार्ज करते हैं।
प्रमुख संस्थान
इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी, मैदान गढ़ी, नई दिल्ली, वेबसाइट-www-ignou-ac-in
जामिया मिल्लिया इस्लामिया, जामिया नगर, नई दिल्ली
वेबसाइट- www-jmi-ac-in
नेशनल इंस्टीटय़ूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद वेबसाइट-www-nid-edu
टीजीसी एनिमेशन एंड मल्टीमीडिया, नई दिल्ली वेबसाइट-www-tgcindia-com
दिल्ली स्वरोजगार समिति, झंडेवालान, नई दिल्ली
ttop
Thursday, September 10, 2015
वेब डिजाइनिंग(web designing)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment